नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के बाद भाजपा नेता राहुल सिन्हा पर 48 घंटों के लिए बैन लगा दिया है। आयोग के निर्देशानुसार राहुल सिन्हा 13 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से 15 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक किसी भी माध्यम से प्रचार नहीं करेंगे। चुनाव आयोग की यह कार्रवाई राहुल सिन्हा के कूच बिहार में हुई घटना पर विवादित बयान देने को लेकर की गई है। राहुल सिन्हा ने सितालकुची की घटना पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि वहां चार नहीं बल्कि 8 की मौत होनी चाहिए थी। इस मामले को संज्ञान लेते हुए ही चुनाव आयोग ने राहुल सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की है। बता दें कि चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के विवादित बयान को लेकर कार्रवाई की है। आयोग की कार्रवाई के खिलाफ ममता बनर्जी कोलकाता में धरना दे रही हैं।
ममता के धरने पर दिलीप घोष का तंज
चुनाव आयोग ने राहुल सिन्हा और अन्य नेताओं से चुनाव के दौरान संयम और विवादित भाषा इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है। चुनाव आयोग ने बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष से भी सितालकुची की घटना पर जवाब मांगा है। वहीं ममता बनर्जी के धरने को लेकर बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है। दिलीप घोष ने कहा कि चुनाव को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं। चुनाव आयोग को निशाना बना रहे हैं। ईवीएम को लूटने के लिए बोल रहे हैं। केंद्रीय बलों पर हमला कराया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी ममता बनर्जी की है। वे आयोग का निर्णय न मानकर आंदोलन कर रही हैं, आखिर यह सब एक सीएम को यह शोभा नहीं देता। चुनाव आयोग को इस पर रुख स्पष्ट करना चाहिए।
रीजनल ईस्ट
ममता के बाद भाजपा नेता राहुल सिन्हा पर बैन चुनाव आयोग ने दिलीप घोष से भी मांगा जवाब