
नई दिल्ली । ज्वाला गुट्टा और विष्णु विशाल ने फैंस को खुशखबरी देते हुए अपनी शादी की तारीख का एलान कर दिया है। लंबे समय से डेट कर रहे इस सेलिब्रिटी कपल ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया कि 22 अप्रैल को दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। ज्वाला ने साल 2020 में अपने रिश्ते को लेकर परोक्ष रूप से इशारा किया था। तब ज्वाला ने सोशल मीडिया पर विष्णु के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीर शेयर करते लिखा था, आप सभी को हम दोनों की तरफ से नया साल मुबारक हो। इसके बाद खुद विष्णु ने सितंबर 2020 में अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी ज्वाला के साथ तस्वीरें साझा कर अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी। विष्णु ने ज्वाला गुट्टा को पहनाई अंगूठी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। इसमें अभिनेता ने लिखा, हैपी बर्थडे ज्वाला गुट्टा। जिंदगी की नई शुरुआत, पॉजिटिव रहें और अच्छे भविष्य के लिए काम करें। आर्यन, हमारे परिवार, दोस्त और जो लोग इर्द गिर्द हैं, आप सभी का प्यार और आशीर्वाद चाहिए। गौरतलब है कि विष्णु विशाल तमिल एक्टर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी। विष्णु की शादी साल 2011 में रजनी नटराजन से हुई थी, लेकिन बाद में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे। वहीं, ज्वाला गुट्टा की भी शादी बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद के साथ हुई थी, लेकिन आपसी मतभेद के कारण वे दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे।