YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में बहुत ज्यादा खतरनाक हुई कोरोना की लहर 24 घंटे में 13,500 से अधिक नए मामले

 दिल्ली में बहुत ज्यादा खतरनाक हुई कोरोना की लहर 24 घंटे में 13,500 से अधिक नए मामले

नई दिल्ली ।  राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस  संक्रमण के 13,500 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 7.50 लाख के पार हो गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार की कोरोना लहर बहुत ज्यादा खतरनाक है। इस लहर में युवा और बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित 13,500 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें से अधिकतर युवा संक्रमित हैं। केजरीवाल ने कहा राजधानी में कोरोना संक्रमण से अभी तक 7,50,188 लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि 10 से 15 दिनों के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना की चपेट में आने वाले नए लोगों में 65 प्रतिशत लोग 45 साल से कम उम्र के हैं। दिल्ली सरकार स्थिति को लेकर पूरी तरह सतर्क है और इससे निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा युवाओं से निवेदन है कि जब भी आप घर से बाहर निकलें तो कोविड दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा कि लोगों को कई तरह की जिम्मेदारी के लिए घर से निकलना पड़ता है, लेकिन जब ज्यादा जरूरी हो, तभी बाहर निकलें। घर से निकलने पर सारे कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करें क्योंकि अपनी सुरक्षा अपने हाथ में हैं। केजरीवाल ने कहा कि यदि आप 45 साल से अधिक उम्र के हैं, तो तुरंत वैक्सीन लगवाएं। ये वैक्सीन सारे सरकारी अस्पतालों में फ्री में लगाई जा रही हैं। 
 

Related Posts