नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 13,468 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जो कि एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,50,156 हो गई। पिछले 24 घंटों में 81 मरीजों की मौत भी इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से हो गई जो कि 3 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा मृतकों की संख्या है। 3 दिसंबर को 82 मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली में कोरोनो से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 11,436 हो गया है। इस दौरान 7972 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,95,210 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
राजधानी में पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13% के पार हो चुका है जबकि एक्टिव मामले 43,000 के पार हो गए हैं जो कि 13 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा हैं। यहां रिकवरी रेट 92.67% और एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत 5.8% है। दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.52% और पॉजिटिविटी रेट 13.14% हो गई है। पिछले 24 घंटों में यहां 1,02,460 टेस्ट किए गए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 1,57,53,100 टेस्ट कि जा चुके हैं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 13,468 नए कोरोना संक्रमित मिले, एक दिन में सर्वाधिक