मुम्बई । महाराष्ट्र में रात से 15 दिनों का कोरोना कर्फ्यू शुरू हो रहा है। करोना को कैसे हराया जाए, इसे लेकर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार लगातार बैठकें कर रही है और कई अहम फैसले ले रही है। राज्य में 15 दिनों का मिनी लॉकडाउन लगाने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज फिर एक अहम बैठक करने जा रहे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य में कोरोना स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज सभी जिला कलेक्टरों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। माना जा रहा है कि अब कोरोना पर काबू पाने के लिए उद्धव ठाकरे डीएम को फैसले लेने के लिए पूरी छूट दे सकते हैं और जहां जरूरत है वहां कंप्लीट लॉकडाउन लगाया जा सकता है। पूरे राज्य में कर्फ्यू आज से लग रहा है, मगर और सख्ती दिखाते हुए कंप्लीट लॉकडाउन का फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 60,212 नये मामले सामने आए और 281 लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामलों के सामने आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 35,19,208 हो गई, जबकि अब तक कुल 58,526 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले चिंताजनक तरीके से बढ़ने के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत महाविकास आघाडी सरकार ने 14 अप्रैल से 15 दिनों का राज्यव्यापी कर्फ्यू लगाने की मंगलवार को घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए वह पश्चिम बंगाल से या पूर्वोत्तर राज्यों से ऑक्सजीन की आपूर्ति करने के लिए सैन्य विमान भेजें। ठाकरे ने राज्य के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि बुधवार की रात आठ बजे से कर्फ्यू शुरू होगा और आवश्यक सेवाओं को इससे छूट दी गई है।
रीजनल वेस्ट
कोरोना कंट्रोल करने को उद्धव ठाकरे की जिला कलेक्टरों के साथ अहम बैठक