YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

कमजोरी के साथ खुले बाजार - सेंसेक्स 48,327 और निफ्टी 14,442 के स्तर पर

कमजोरी के साथ खुले बाजार - सेंसेक्स 48,327 और निफ्टी 14,442 के स्तर पर

मुंबई । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले नकारात्मक संकेतों के बीच इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और एमएंडएम जैसे शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 400 अंक से अधिक टूट गया। इस दौरान सेंसेक्स 200 अंक से अधिक की तेजी के साथ खुला, लेकिन जल्द ही ये बढ़त चली गई और खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 216.73 अंक 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,327.33 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 62.55 अंक फिसलकर 14,442.25 पर था। यह गिरावट देखते ही देखते 400 अंकों से भी अधिक हो गई। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट इंफोसिस में हुई। इसके अलावा एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, मारुति, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईसीआईसीआई बैंक भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर ओएनजीसी, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज और कोटक बैंक मुनाफे में थे। सेंसेक्स मंगलवार को पिछले कारोबारी सत्र में 660.68 अंक बढ़कर 48,544.06 पर और निफ्टी 194 अंक बढ़कर 14,504.80 अंक पर बंद हुआ था। बाजार बुधवार को बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जयंती पर बंद थे।
 

Related Posts