YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में 24 घंटों में 16,699 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

दिल्ली में 24 घंटों में 16,699 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले


नई दिल्ली ।  दिल्ली में गुरूवार को पिछले 24 घंटों में 16,699 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं इस दौरान 112 मरीजों की मौत हुई जो कि 23 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा है। 23 नवंबर को 1 दिन में 121 मरीजों की मौत हुई थी। पिछले 24 घंटे में दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 20% के पार हो गया। एक्टिव मामलों की संख्या भी यहां 54,000 के पार हो गई जो कि अब तक सबसे ज्यादा है। नए संक्रमितों के सामने आने के बाद यहां अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 7,84,137 हो गई। वहीं मृतकों की संख्या बढ़ कर 11,652 हो गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 13,014 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 7,18,176 मरीज ठी हो चुके हैं। राजधानी में कोरोना से रिकवरी रेट 91.58% है जबकि एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत 6.92% है। वहीं मृत्यु दर 1.49% हो गई है और पॉजिटिविटी रेट 20.22% है। इन नए मामलों के सामने आने के बाद अब राजधानी में कुल 54,309 एक्टिव मामले हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में यहां 82,569 टेस्ट किए गए और अब तक कुल 1,59,44,203 टेस्ट किए जा चुके हैं।
इस बीच दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन लगाने की घोषणा की। हैं। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर सीएम ने कहा कि दिल्‍ली में सख्‍ती की जरूरत है। इसलिए दिल्‍ली में वीकेंड में शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। केजरीवाल ने बताया कि दिल्‍ली में मॉल, जिम और स्‍पा बंद किए जाएंगे। रेस्‍टोरेंट में केवल होम डिलीवरी होगी जबकि सिनेमा हाल 30 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे। 
 

Related Posts