YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक पर आईसीसी ने लगाया 8 साल का बैन

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक पर आईसीसी ने लगाया 8 साल का बैन

दुबई  । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और दिग्गज हीथ स्ट्रीक पर 8 साल का बैन लगा दिया है। हीथ ने भ्रष्टाचार के नियमों के उल्लंघन का जुर्म को स्वीकार किया है। जिसके बाद आईसीसी ने ये सख्स कदम उठाया है। तेज गेदबाज स्ट्रीक ने स्वीकार किया है कि उन्होंने आईसीसी एंटी करप्शन कोड के पांच नियमों का उल्लंघन किया है। सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक, स्ट्रीक क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कई कोचिंग भूमिकाओं रहे। उन्होंने जिम्बाब्वे की नेशनल टीम और दुनिया भर की टी20 लीगों में कई अन्य घरेलू टीमों को अपनी सेवाएं दी। उन पर 2016 से 2018 तक विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खेलों के लिए आरोप लगाए गए हैं, जिनकी जांच चल रही है। हीथ स्ट्रीक पर कई मैच में भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा था। बता दें जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी ने बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया है। आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि स्ट्रीक को 2016 से 2018 तक जिम्बाब्वे के कोच के रूप में और विभिन्न घरेलू टीमों के कोच के रूप में उनकी स्थिति के आधार पर संहिता के तहत एक प्रतिभागी के रूप में चार्ज किया गया था। वहीं हीथ स्ट्रीक के करियर की बात करें तो उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 189 वनडे और 65 टेस्ट मैच खेले हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हीथ ने टेस्ट में 216 और वनडे में 239 विकेट लिए है। वहीं टेस्ट में उनके नाम पर 1 शतक और 11 अर्धशतक है, जबकि एकदिवसीय में 13 हाफ सेंचुरी लगाई है। साल 2005 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
 

Related Posts