YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

दिशा पाटनी के जीवन में टाइगर श्रॉफ से पहले थे यह टीवी स्टार

दिशा पाटनी के जीवन में टाइगर श्रॉफ से पहले थे यह टीवी स्टार

ग्लैमर इंडस्ट्री में आए दिन नए रिश्ते बनते और टूटते दिखाई देते हैं। यहां किसी ना किसी के रिश्तो को लेकर कोई ना कोई खुलासा होता रहता है। ऐसा ही कुछ खुलासा बॉलीवुड स्टार दिशा पाटनी को लेकर सामने आया है। दरअसल बागी 2 की अभिनेत्री दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ से पहले भी किसी टेलिविज़न अभिनेता को डेट कर चुकी है। जी हां खबर के अनुसार शोबिज की दुनिया में आने से पहले दिशा और पार्थ समथान एक- दूसरे को डेट कर रहे थे। परंतु जब दिशा ने एमएस धोनी की बायोपिक में अपनी सनसनीखेज शुरुआत की, तो उनका रिश्ता खत्म हो गया। दरअसल जब दिशा को पार्थ और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी विकास गुप्ता के साथ विवादों के बारे में पता चला, तो उन्होंने अपना रिश्ता तोड़ लिया। वक्त के साथ दिशा अपने फिल्मी करियर के साथ जीवन में आगे बढ़ती गई और नई राह पकड़ ली। इसी बीच पार्थ और विकास गुप्ता का विवाद भी थम गया। बता दें कि लोकप्रिय टीवी स्टार पार्थ समथान इन दिनों एकता कपूर के डेली सॉप कसौटी ज़िंदगी की 2 में लीड रोल निभा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ दिशा भी बागी 2 के बाद टाइगर श्रॉफ के साथ डेटिंग को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही दिशा अली अब्बास जफर की मोस्ट अवेटेड फिल्म भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म ईद के मौके पर 5 जून 2019 को स्क्रीन पर आएगी। दिशा इस फिल्म में एक ट्रेपेज कलाकार की भूमिका में नजर आएंगी।

Related Posts