YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

साधुओं की लिंचिंग और गौहत्या पर बनी फिल्म 'संघार' आज होगी रिलीज 

साधुओं की लिंचिंग और गौहत्या पर बनी फिल्म 'संघार' आज होगी रिलीज 

पिछले साल महाराष्ट्र के पालघर में हुई साधुओं की लिंचिंग और गौहत्या को केंद्र में रखकर बनाई गई फिल्म 'संहार' की रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म में लीड रोल निभा रहे पुनीत इस्सर ने इस बात की जानकारी एक बातचीत में दी है। उन्होंने कहा, "फिल्म के टीजर को बहुत अच्छा रिस्पॉनस मिल रहा है। हमारी फिल्म पालघर में हुई साधुओं की लिंचिंग के ठीक एक साल बाद 16 अप्रैल को रिलीज होगी।" फिल्म की कहानी पुनीत के बेटे सिद्धांत इस्सर ने लिखी है और वे ही इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं। 
उन्होंने बताया कि संत समाज की मौजूदगी में फिल्म के गीत की लॉंन्चिंग की गई है। इस अवसर पर आचार्य और महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी,अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी नरेंद्रानंद गिरी और अखाड़ा परिषद से हरि गिरि जी परमात्मा नंद सरस्वती के साथ ही मंच पर दिल्ली के पूर्व सांसद महेश गिरी भी मौजूद रहे। अखाड़ा परिषद के संतो ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फिल्म के जरिए पालघर साजिश बेनकाब होगी और संतों को न्याय मिलेगा। इसे उनके यूट्यूब चैनल शोमैन थिएटर प्रोडक्शन पर रिलीज किया जाएगा।
 

Related Posts