मुंबई । महाराष्ट्र में 15 दिन का लॉकडाउन लग जाने से फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग रुक गई है। इससे सेट पर काम करने वाले 5 लाख टेक्नीशियन और दूसरे क्रू मेंबर्स के सामने फिर रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। करीब 2.40 लाख करोड़ का सालाना टर्नओवर देने वाली फिल्म इंडस्ट्री में टेक्नीशियन और क्रू मेंबर्स का तबका लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित है। कारण-इनमें से ज्यादातर लोग डेली वेजेज पर काम करते हैं। फेडरेशन ने मांग की है कि दूसरे व्यवसाय के लोगों के लिए घोषित किए गए राहत पैकेज में सिनेमा से जुड़े लोगों को भी शामिल किया जाए। प्रेसिडेंट बीएन तिवारी के मुताबिक फेडरेशन ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है- फिल्म उद्योग सालाना 2.40 लाख करोड़ का टर्नओवर करता है। कई प्रकार के टैक्स सरकार को मिलते हैं। ये इंडस्ट्री भी देश का हिस्सा है। सरकार की थोड़ी मदद सबकी लाइफ तो नहीं बदलेगी, लेकिन हमें लगेगा कि सरकार हमारे साथ खड़ी है। हमारे पास सब वर्कर्स के बैंक अकाउंट, पैन नंबर मौजूद हैं। सरकार हाथ बढ़ाए, सारी व्यवस्था हम करेंगे।