नई दिल्ली । बेंगलुरु स्थित टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, छोटे और मध्यम व्यवसायों के लिए व्यापार और लेखा सॉफ्टवेयर के माध्यम से बाजार में अपना एक अलग स्थान बना लिया है। देश में इस कंपनी के पास इस बिजनेस में 70 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। पूरी दुनिया में प्रयोग किए जाने वाले टॉप तीन बिजनेस सॉफ्टवेयर में टैली की गिनती की जाती है। श्याम सुंदर गोयनका ने अपने बेटे भारत गोयनका के साथ कंपनी की शुरुआत 1986 में की थी। 2016 में कंपनी के यूजर्स का आंकड़ा 10 लाख को छू लिया और इसके बाद महज पांच साल में ये आंकड़ा दोगुना हो गया। मौजूदा समय में कंपनी के पास 70 लाख से अधिक यूजर्स हैं। लाइसेंस धारक यूजर्स की बात करें तो वो संख्या 20 लाख है, जबकि अनलाइसेंस्ड की संख्या 3-4 गुना ज्यादा है। पिछले कुछ सालों में जो इसका प्रसार हुआ है और आज वो एक व्यापक व्यवसाय प्रबंधन समाधान के रूप में अपनी जगह स्थापित कर चुका है। यह न केवल एक व्यवसाय की लेखांकन आवश्यकता को पूरा करता है, बल्कि बैंकिंग, इन्वेंट्री, पेरोल और कराधान जैसे अन्य पहलुओं का भी सरल सॉल्यूशन बन चुका है। बाजार के जरूरतों के हिसाब से कदमताल बिठाती टैली उन लोगों के लिए भी एक जबरदस्त माध्यम बन चुकी है जिनको कंम्प्यूटर में महारत नहीं है, लेकिन वो टैली का प्रयोग आसानी से कर रहे हैं। इसके चलते टैली का आदर्श वाक्य 'पावर ऑफ सिंपलीसिटी' पूरी तरह से सार्थक हो जाता है। इसे यूजर सिंपल टू यूज प्रोडक्ट भी कहते हैं।
इकॉनमी
टैली ने पार किया 20 लाख लाइसेंस यूजर्स का आंकड़ा