मुंबई, । महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण कोहराम मचा रहा है. राज्य में कोरोना के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के रिकॉर्ड 63,729 केस सामने आए हैं जबकि 398 मरीजों की मौत हुई है। शुक्रवार को कोरोना के 63,729 केस सामने आने के बाद राज्य में अब तक कुल 37,03,584 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 398 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 59,551 हो गई है। इस दौरान 45,335 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक कुल 30,04,391 लोग वायरस से जंग जीत चुके हैं और अभी 6,38,034 मरीजों का इलाज चल रहा है।
- मुंबई में कोरोना के 8839 नए मामले
मुंबई की बात करें तो पिछले 24 घंटों में मुंबई में कोरोना के 8839 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 9033 लोग जहां डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं 53 लोगों की मौत भी हुई है. मुंबई में अब तक कुल 5,61,998 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं तो कुल 12,242 लोगों की जान जा चुकी है। यहां अब तक 4,63,344 लोग संक्रमण उस उबर चुके हैं तो 85,226 लोगों का इलाज चल रहा है।
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में कोरोना से कोहराम, मिले 63,729 केस, 398 मरीजों की मौत - मुंबई में कोरोना के 8839 नए मामले