नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में बेकाबू होते कोरोना के हालात के बीच स्थिति और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शुक्रवार बुलाई गई एक अहम बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि अस्पतालों के अंदर अगले कुछ दिनों में 1000 ऑक्सीजन बेड और बढ़ाए जाएंगे। हर जिले में 1000 बेड होंगे और डीएम नोडल अधिकारी होंगे। सीएम केजरीवाल ने सभी जिलाधिकारियों को ऑक्सीजन बेड बढ़ाने का निर्देश दिया है, ताकि बेड की उपलब्धता के बारे में जनता तक सही जानकारी सुनिश्चित हो सके और राज्य सरकार की टीमें कोविड मरीजों की जांच घर पर ही कर सकें और उन्हें ऑक्सीमीटर उपलब्ध करा सकें। सीएम ने सभी अस्पतालों को ऐप पर बेड्स की सही जानकारी देने को भी कहा है। साथ ही उन्होंने होम आइसोलेशन वाले मरीजों तक जल्द से जल्द मदद पहुंचाने के आदेश दिए हैं। इससे पहले 'आप' सरकार ने आज राज्य में कोरोना को काबू करने के लिए उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
सिसोदिया अब COVID-19 प्रबंधन के लिए नोडल मंत्री के रूप में कार्य करेंगे और अगले आदेश तक अंतर-मंत्रालयी समन्वय की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की कोई कमी नहीं है। अभी 5,000 से ज्यादा बेड खाली हैं, लेकिन मरीजों द्वारा पसंद के अस्पतालों की ओर जाने से थोड़ी दिक्कत हो सकती है। हमारा प्रयास है कि दिल्ली में सभी मरीजों को इलाज और बेड मिल सकें। अधिकारी ने कहा कि उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव विजय देव से कहा कि वह हेल्पलाइन सुनिश्चित करें ताकि लोगों को अस्पतालों में बेड की उपलब्धता के बारे में सूचित किया जाए। उन्होंने हर अस्पताल में मरीजों और उनके साथ आए लोगों की मदद के लिए सहायता डेस्क बनाने का भी निर्देश दिया है। कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को घोषणा की थी कि दिल्ली में इस वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा तथा 30 अप्रैल तक मॉल, जिम और ऑडिटोरियों को बंद किया जाएगा। दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 6,699 नए केस आने आने के साथ ही संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 7.84 लाख के पार पहुंच गया। इसके साथ ही अब पॉजिटिविटी रेट भी 20.22 फीसदी पर आ गया है। कोरोना संक्रमण से कल 112 मरीजों की मौत भी हो गई थी। बुधवार को 17,282 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। दिल्ली सरकार ने लोगों से अपील की है कि जब भी घर से बाहर निकलें तो फेस मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने जैसे कोविड दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में अगले कुछ दिनों में 1000 ऑक्सीजन बेड बढ़ेंगे: सीएम केजरीवाल