अहमदाबाद । हरिद्वार कुंभ से लौटने वाले श्रदधालुओं को गुजरात लौटने पर बिना आरटी पीसीआर टेस्ट के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिले में प्रवेश से पहले टेस्ट किया जाएगा, निगेटिव होने पर ही शहर में जाने दिया जाएगा, अन्यथा 14 दिन आइसोलेशन में रखा जाएगा। मालूम हो कि गुजरात में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की उपस्थिति में हुई बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय किया गया। गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले काबू से बाहर होते जा रहे हैं सरकार लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक कोरोना पर नियंत्रण पाने में सफलता नहीं मिल पा रही है। इसीलिए अब कुंभ स्नान कर लौटने वालों के लिए सरकार ने यह गाइडलाइन जारी की है। ताकि वहां से लौटने वाले श्रद्धालु सुपर स्प्रेडर ना बन जाएं। कुंभ में जाने वाले लोगों के बड़ी संख्या में संक्रमित होने की खबरों के बीच गुजरात सरकार भी सतर्क हो गई है। कुंभ में स्नान कर लौटने वालों को अब गुजरात में सीधे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गुजरात में प्रवेश करने से पहले उनका आरटी पीसीआर टेस्ट किया जाएगा, इसके बाद उन्हें जिले में प्रवेश मिलेगा। गुजरात में शनिवार को कोरोना के 9541 नए मामले सामने आए और 97 मौतें हुईं हैं। प्रदेश में कुल मामले 3,94,221 हैं, जबकि सक्रिय मामले 55,398 हैं। कोरोना से अब तक 5,267 की मौत हो चुकी है। कुंभ से आने वाले श्रदधालुओं को अब रिपोर्ट पॉज़िटिव आने पर 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रहना होगा। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।
रीजनल वेस्ट
कुंभ से लौटने वालों को बिना टेस्ट के नहीं मिलेगी इंट्री -गुजरात सरकार का सख्त फैसला