YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में 100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में 100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चलते बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी भी बीमार हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली स्थित लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में करीब 100 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें 50 से अधिक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमण की चपेट में है। वहीं इन स्वास्थ्य कर्मियों के संपर्क में आने से उनके परिजन भी तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित डॉक्टरों में 34 डॉक्टर पीडियाट्रिक से, 24 डॉक्टर सर्जरी डिपार्टमेंट, 5 डॉक्टर फिजिशियन विभाग के संक्रमित हैं।
इसके अलावा अस्पताल से बड़ी संख्या में नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि संक्रमित हुए डॉक्टरों को छात्रावास के बाहर रहने के इंतजाम किए गए हैं। कुछ डॉक्टरों को कैंसर विभाग की इमारत में केंद्र बनाकर आइसोलेशन में रखा गया है। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ एन एन माथुर ने बताया कि इस बार बड़ी संख्या में डॉक्टर तेजी से कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। इनके अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
 

Related Posts