YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में सरकार वीकेंड कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा सकती है

 दिल्ली में सरकार वीकेंड कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा सकती है


नई दिल्ली ।  दिल्ली में कोरोना विस्फोट की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए सरकार वीकेंड कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा सकती है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से नए मामले लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही संकेत दे चुके हैं कि कोविड-19 की भयावह स्थिति को देखते हुए कुछ और कड़े फैसले लिए जा सकते हैं। ऐसे में वीकेंड कर्फ्यू बढ़ाना भी एक विकल्प है।
दिल्ली में एक दिन में सबसे ज़्यादा 25,462 कोरोना केस रविवार को दर्ज किये गए हैं। देश में दो लाख 60 हजार से ज्यादा मामलों के बीच दिल्ली में भी मामले तेजी से बढ़े हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट करीब 30 फ़ीसदी हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 20159 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 
दिल्ली सरकार के मुताबिक, अस्पतालों में कोरोना के कुल 175514 बेड हैं, इनमें से 13887 बेड भरे हुए हैं। जबकि 3627 ही खाली हैं। दिल्ली में डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर के तहत 5525 बेड हैं, जिनमें से 558 भरे हुए हैं और 4967 खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर की संख्या 132 है, जिनमें से 96 भरे हुए हैं और 36 खाली हैं।  
 

Related Posts