नई दिल्ली । देश में केबल, डीटीएच के माध्यम से देखे जाने वाले टीवी उद्योग में 7 प्रतिशत वृद्धि के साथ आय 2025 तक 12.3 अरब डॉलर (91,684 करोड़ रुपए) पर पहुंच जाने का अनुमान है। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार इसके अलावा 2025 तक देश में 96 प्रतिशत पे-टीवी होम डिजिटल होंगे और भुगतान-टीवी ग्राहकों की संख्या बढ़कर 13.4 करोड़ हो जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) ग्राहकों की संख्या 2020 में 5.8 करोड़ थी जो 2025 में बढ़कर 6.8 करोड़ हो जाने का अनुमान है। इसमें कहा गया है कि पे-टीवी ग्राहकों में केबल की हिस्सेदारी 2020 में 54 प्रतिशत से घटकर 2025 में 46 प्रतिशत पर आ जाने का अनुमान है जबकि इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (आईपीटीवी) की भी कुछ हिस्सेदारी होगी। आईपीटीवी 2021 में पेश किया जाएगा। केबल डीटीएच के जरिये टेलीविजन सेवा को पे-टीवी की श्रेणी में रखा जाता है। इसमें नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे इंटरनेट आधारित स्ट्रीमिंग सेवाएं शामिल नहीं हैं।
इकॉनमी
टीवी उद्योग की आय 2025 तक 12.3 अरब डॉलर पहुंचने का अनुमान: रिपोर्ट