मामूली सी कीमत पर खरीदे गए एक चीनी मिट्टी के कटोरे के कारण ब्रिटेन में एक व्यक्ति की किस्मत बदल गई। दरअसल एक ब्रिटिश ने 1980 के दशक में एक 20 पौंड (करीब 1700 रुपए) में एक चीनी मिट्टी का कटोरा खरीदा था। परंतु समय उसे पता नहीं था कि वह उसके लिए लॉटरी का टिकट साबित होगा। जिस व्यक्ति ने नीलामी में उस कटोरे को बेचा तो उसकी कीमत उसे 40 हजार पौंड यानी कि 35,78,800 रुपए मिले। दरअसल 4 इंच का यह अद्भुत कटोरा चीन में 1723- 35 के वक्त के राजा योंगजेंग के कार्यकाल से जुड़ा हुआ है। इस कटोरे पर योंगजेंग लिखा हुआ है। एक पर्यटक ने इसे चीन के एक एंटीक शॉप से 20 पौंड में खरीदा था और फिर उसे स्वार्डर्स फाइन आर्ट ऑक्सनियर्स नीलामी के लिए रख दिया। कटोरे की न्यूनतम बोली 8,000 पौंड रखी गई थी, परंतु यह 5 गुनी कीमत पर बिका।