मुंबई । घरेलू बाजार में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को :लागातर चौथे दिन पेट्रोल - डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके पहले तेल की कीमतों में कटौती की गई थी। इस महीने में अब तक सिर्फ एक बार तेल के दाम में कटौती की गई, इसके पहले तेल के दाम स्थिर रहे। देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 16 पैसे और डीजल 14 पैसे सस्ता हुआ था। दिल्ली में 19 अप्रैल को पेट्रोल 90.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.73 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में भी पेट्रोल 96.82 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.81 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम 90.62 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 83.61 रुपए प्रति लीटर हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम 92.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 85.73 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल के दाम 93.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 85.60 रुपए प्रति लीटर है।
इकॉनमी
पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदलीं