YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में 20 अप्रैल से  9 जून तक दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित 

 दिल्ली में 20 अप्रैल से  9 जून तक दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित 

नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने अपने सभी सरकारी स्कूलों में समर वेकेशन की घोषणा की है। दिल्ली सरकार के स्कूलों में 11 मई से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां होनी थी, लेकिन अब इनको रीशेड्यूल कर दिया गया है। अब 20 अप्रैल यानी कल मंगलवार से  9 जून तक दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में समर वेकेशन होगा। इस दौरान ऑनलाइन क्लास बंद रहेंगी।रविवार को दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 25 हजार से अधिक नए मामले सामने आए।इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी पहुंच गई है।
शिक्षा निदेशालय  की ओर से आधिकारिक आदेश में कहा गया है, 'कोविड-19 महामारी के मौजूदा हालात के मद्देनजर शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए समर वेकेशन को रीशेड्यूल किया गया है। अब 20 अप्रैल यानी मंगलवार से 9 जून तक समर वेकेशन रहेंगे। 'गौरतलब है कि दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर अरविंद केजरीवाल सरकार ने पूरी दिल्ली में आज (सोमवार) रात से लेकर अगले सोमवार तक संपूर्ण कर्फ्यू   लगाया गया है।
इस दौरान शॉपिंग सेंटर, मॉल, साप्ताहिक बाजार, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, शिक्षण संस्थान, सिनेमा, रेस्टोरेंट और बार, ऑडिटोरियम असेंबली हॉल, एंटरटेनमेंट और वाटर पार्क, पब्लिक पार्क और गार्डन, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, जिम, स्पा, बार्बर शॉप, सलून बंद रहेंगे। इसके साथ ही सभी तरह की सामाजिक/ राजनीतिक/ खेल/ एंटरटेनमेंट/ अकादमिक/ सांस्कृतिक/ धार्मिक/ त्योहार संबंधी जमावड़ों पर रोक रहेगी।
 

Related Posts