ऑस्ट्रलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के अनुसार आगामी विश्व कप में अब सभी टीमें हमसे सावधान रहेंगी क्योंकि वॉर्नर और स्मिथ के आने से टीम पहले से बेहतर हो गयी है। इस पूर्व कप्तान ने कहा कि सभी लोग ऑस्ट्रेलियाई टीम की क्षमता से अवगत हैं। यह सही है कि पिछले 12 महीने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छे नहीं रहे पर अब टीम इससे आगे बढ़ गयी है।’
पिछले साल गेंद से छेड़छाड़ मामले के कारण वॉर्नर और स्मिथ को बाहर कर दिया था। इसके बाद से ही टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में टिम पेन को कप्तानी से हटकर एरोन फिंच को कप्तान बनाया गया और टीम ने एक बार फिर अपनी लय हासिल करना शुरु कर दी।
पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर एक समय 0-2 से पीछे थी, पर बाद में उसने जबर्दस्त वापसी करके 3-2 से एकदिवसीय सीरीज अपने नाम कर ली। इसके बाद उसने पाकिस्तान को 5-0 से हराकर दिखाया कि अभी भी उसमें दम है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘टीम की फॉर्म अच्छी नहीं थी, पर अचानक से उसने लगातार आठ मैचों में जीत दर्ज कर अपनी क्षमताएं दिखायी हैं।’ इसके साथ ही वॉ ने कहा कि मेजबान इंग्लैंड की टीम भी खिताब की प्रबल दावेदार है। पिछले कुछ साल से उनकी टीम भी शानदार फॉर्म में है।’
स्पोर्ट्स
सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया से सतर्क रहेंगी: वॉ