YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

मुंबई में ड्रग्‍स तस्करी के साथ सेक्‍स का धंधा, एनसीबी ने किया खुलासा

मुंबई में ड्रग्‍स तस्करी के साथ सेक्‍स का धंधा, एनसीबी ने किया खुलासा

मुंबई, । वर्षों से मुंबई में ड्रग्‍स का काला कारोबार फल-फूल रहा है. जबसे दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित सुसाइड केस की जांच में अंडरवर्ल्ड ड्रग्स कनेक्शन सामने आया उसके बाद से मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी काफी सक्रिय है और इस ड्रग्स के कारोबार को ध्वस्त करने में जी जान से जुटी है. खासकर जब से समीर वानखेड़े ने एनसीबी के जॉइंट डायरेक्टर पद की जिम्मेदारी संभाली तबसे वे ड्रग्स तस्करों की धर पकड़ करते हुए इस काले कारोबार पर नकेल कसने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इस बीच एनसीबी ने एक बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल एनसीबी की जांच में ड्रग्स की दुनिया की हैरान कर देने वाली मॉडस ऑपरेंडी सामने आई है. एनसीबी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जांच में पता चला है कि मुंबई में ड्रग्स तस्‍कर लोगों को ड्रग्स बेचने के साथ-साथ सेक्स भी बेचते हैं. यह चौंकाने वाला खुलासा कुछ दिनों पहले गिरफ्तार की गई खुद को डोंगरी की लेडी डॉन कहने वाली और बड़ी ड्रग्स तस्‍कर 21 साल की इकरा कुरैशी ने पूछताछ में किया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इकरा कुरैशी इसी तरह की मॉडस ऑपरेंडी के साथ महिलाओं का एक गैंग चलाती थी. उसने मुंबई के डांस बार और पबों में काम करने वाली 8-10 महिलाओं का एक गैंग बनाया था. इस गैंग में शामिल महिलाएं न सिर्फ लोगों तक ड्रग्स सप्लाई करने का काम आसानी से करती थीं, बल्कि अगर ड्रग्स खरीदने वाला ग्राहक सेक्स की डिमांड करता था तो गैंग में शामिल महिलाएं उसे भी पूरा करती थीं. इसके लिए वह उनसे अतिरिक्‍त पैसा लेती थीं. एनसीबी ने इकरा कुरैशी के एक ठिकाने की भी पहचान कर ली है, जहां ड्रग्स के साथ सेक्स बेचा जाता था. सूत्रों के मुताबिक बांद्रा इलाके के एक पब में इकरा कुरैशी के गैंग की महिलाएं इस कारोबार को अंजाम दे रही थीं. इकरा कुरैशी और उसका गैंग इस कारोबार के लिए डांस बार और पबों को इसलिए चुना था, ताकि पुलिस या नारकोटिक्स एजेंसियों को इसकी भनक न लग सके. इकरा के कुछ और ठिकानों के सुराग एनसीबी को मिले हैं, जिसकी जाँच की जा रही है. 
- खुद को डोंगरी की लेडी डॉन मानती है इकरा कुरैशी 
इकरा कुरैशी को कुछ दिनों पहले ही एनसीबी ने डोंगरी इलाके से ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था. वह खुद को डोंगरी की लेडी डॉन कहती थी. इकरा का बॉयफ्रेंड छोटू भी बड़ा ड्रग्स माफिया है. इकरा पहले उसके साथ ही ड्रग्स का धंधा करती थी, लेकिन दोनों के बीच मनमुटाव होने के बाद इकरा ने पुलिस को टिप देकर गिरफ्तार करवा दिया और फिलहाल वह जेल में है. इतना ही नहीं, 21 साल की यह लेडी डॉन अपने पति को भी मारपीट करने के मामले में जेल भिजवा चुकी है. इकरा इतनी शातिर है कि वह एनसीबी के जॉइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर नजर रखती थी. वह वानखेड़े के दफ्तर के लैंडलाइन पर कॉल करके और उनके दफ्तर के बाहर रेकी करके यह पता करती थी कि वो दफ्तर में हैं या बाहर.
 

Related Posts