नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव स्थगित करने के प्रस्ताव को दे दी। गुरुद्वारा चुनाव 25 अप्रैल को होने वाले थे। हालांकि, इससे पहले बीते सप्ताह दिल्ली हाईकोर्ट में भी एक याचिका दायर कर गुरुद्वारा चुनाव स्थगित करने को लेकर याचिका दायर की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट ने कहा था कि जब चुनाव कराने का फैसला ले लिया गया है और शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बावजूद चुनाव प्रक्रिया नहीं रोकी गई तो अदालत ऐसे नीतिगत मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगी।
याचिकाकर्ता जगमोहन सिंह और मंजीत सिंह चुग ने 07 अप्रैल को मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र भेजा था और बाद में इसे एक याचिका के तौर पर लिया गया था। याचिकाकर्ता गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय की सूची में मतदाता हैं। डीएसजीएमसी चुनाव के लिए 25 अप्रैल को मतदान प्रस्तावित था, जबकि 27 अप्रैल को मतगणना होनी थी। चुनाव निदेशालय से मिली जानकारी के मुताबिक, कुल 46 वार्डों में चुनाव होने थे। जिसमें 3 लाख 42 हजार से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था।
रीजनल नार्थ
दिल्ली गुरुद्वारा चुनाव हुए स्थगित