नई दिल्ली । कोरोना के चलते अनेक राज्यों लॉकडाउन के कारण लोगों को शराब खरीदने में मुश्किल आ रही है। इस समस्या को खत्म करने के लिए कई ऐप्स बनाएं जा रहे हैं जिनके जरिए शराब बेची जा सके। लॉकडाउन के दौरान शराब की उच्च मांग को देखते हुए कई फ़ूड डिलीवरी कंपनी जैसे की स्विगी और ज़ोमैटो भी इस सर्विस को शुरू कर चुकी हैं।
ज़ोमैटो ऐप से भुवनेश्वर, कोलकाता, रांची, सिलीगुड़ी, झारखंड, ओडिशा और वेस्ट बंगाल के लोग शराब ऑर्डर कर सकते हैं। जोमैटो के अनुसार ऑर्डर करने के 60 मिनट में आपके पास शराब पहुंच जाएगी। ऑर्डर रिसीव करने के दौरान आपको अपनी आईडी दिखानी होगी।
जोमैटो की तरह स्विगीसे भी भुवनेश्वर, कोलकाता, रांची, सिलीगुड़ी, झारखंड, ओडिशा और वेस्ट बंगाल में शराब ऑर्डर कर सकते हैं। इस ऐप में आपको एक ‘वाईन शॉप्स’ नाम से एक सेपरेट टैब मिलेगा और इस पर लाइसेंस्ड लिकर स्टोर्स को लिस्ट किया गया है। आप ऑर्डर प्लेस कर के डिलिवरी के दौरान आईडी प्रूफ दिखाकर शराब प्राप्त कर सकते हैं।
लिविंग लिक्विडज् ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इससे आप इंटरनेशनल और डोमेस्टिक दोनों ब्रांड के शराब ऑर्डर कर सकते हैं। इससे आप मुंबई, नवी मुंबई, थाने, पालघर और बैंगलोर जैसे शहरों में डिलिवरी पा सकते हैं। इस ऐप से शराब ऑर्डर करने के लिए आपकी उम्र 25 साल से ज्यादा होनी चाहिए और आप उसी दिन डिलिवरी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप कॉल कर के, वॉट्सऐप के जरिए या फिर ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं। इसके साथ ही पांच रुपये में वन डे लाइसेंस भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ ने भी अपना ऐप बनाया है जिसके जरिये शराब घर बैठे मंगाई जा सकती है।
इकॉनमी
फ़ास्ट फ़ूड ही नहीं शराब भी परोस रहे हैं ऐप्स