YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

७ में खुलेंगे मेरठ एक्सप्रेसवे के दो अंडरपास , बाकी ५ जल्द खोलने का दावा

७ में खुलेंगे मेरठ एक्सप्रेसवे के दो अंडरपास , बाकी ५ जल्द खोलने का दावा

 मेरठ एक्सप्रेसवे पर नोएडा और गाजियाबाद क्षेत्र में सात स्थानों पर अंडरपास बनाने पर काम चल रहा है। दो अंडरपास एक सप्ताह में जनता के लिए खोल दिए जाएंगे। इससे नोएडा और गाजियाबाद आनेजाने वालों को आसानी होगी। दरअसल, दिल्ली से मेरठ तक निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे के अंतर्गत नोएडा और गाजियाबाद के क्षेत्र में भी काम प्रगति पर है। इस क्षेत्र में नोएडा और गाजियाबाद को आपस में जोड़ने के लिए एक्सप्रेसवे के नीचे ७ स्थानों पर अंडरपास बनाने का काम चल रहा है। इसी कड़ी में शिप्रा मॉल के पास अधूरे अंडरपास को ही खोल दिया था। उससे काम नहीं चल पा रहा है। इसके अलावा जिन दो स्थानों पर अंडरपास शुरू करने की बात की जा रही है। उसमें नोएडा सेक्टर-६३ के पास का एक अंडरपास होगा। यहां से सीआईएसएफ कट के आसपास गाजियाबाद से अंडरपास जुड़ेगा। इसके अलावा दूसरा अंडरपास गाजियाबाद में काला पत्थर के पास होगा, जो कि नोएडा में सेक्टर-६२ की ओर से निकलेगा। दोनों ही अंडरपास ३-३ लेन के होंगे। यहां से आने और जाने दोनों की व्यवस्था होगी। यूपी गेट से सेक्टर-६३ तक मेरठ एक्सप्रेसवे की सड़क का करीब ५० प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इसके बाद अब बाकी बचे काम को जल्द पूरा करने पर जोर है। एनएचएआई के अधिकारियों का दावा है कि मेरठ एक्सप्रेसवे का काम दिसंबर २०१९ तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद वाहन चालकों को सिग्नल फ्री सफर का मौका मिल पाएगा।

Related Posts