YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विराट ने लोगों से की कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

विराट ने लोगों से की कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

नई दिल्ली  । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने देशवासियों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। कोहली ने एक वीडियो के जरिए लोगों से 'मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथों को हाइजीन' करते रहने को कहा है। दिल्ली पुलिस द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कोहली लोगों से नियमों का पालन करने, दिल्ली पुलिस का सहयोग करने और जिम्मेदार रवैया अपनाने को कहा है। उन्होंने कहा है कि ऐसे हम कोरोना पर जीत हासिल कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने  हैशटैग के साथ वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कोहली के वीडियो के जरिए लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल के प्रति जागरूक करने की अपील की है। कोहली ने इस वीडियो में कहा है, 'आप जानते ही हैं कि कोविड केस भारत में फिर बढ़ने लगे हैं। हालात दिन-ब-दिन मुश्किल हो रहे हैं। मेरी आप लोगों से यही गुजारिश है कि अगर आप जरूरी काम के लिए घर से निकल रहे हैं तो मास्क पहनिए। सामाजिक दूरी का पालन करें। अपने हाथों को सैनेटाइज करते रहें। हमें इन सावधानियों का पालन करना जरूरी है। अगर हमें इस महामारी से एक बार फिर इतनी ही दृढ़ता से लड़ना है तो हमें हमारे पुलिस वाले भाई-बहनों का साथ देना होगा। इसमें हम सबकी जिम्मेदारी बनती है। आप सुरक्षित तो देश सुरक्षित। नियमों का पालन करें। जय हिंद।' कोविड-19 के केस देश में एक बार फिर बढ़ रहे हैं। कई राज्यों और शहरों में कर्फ्यू और लॉकडाउन की स्थिति है। वायरस काफी तेजी से फैल रहा है और रोज रेकॉर्ड लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं।
 

Related Posts