YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पीएम मोदी की पहल पर अबुधाबी में बन रहा पहला हिंदू मंदिर, अप्रैल में रखी जाएगी नींव

पीएम मोदी की पहल पर अबुधाबी में बन रहा पहला हिंदू मंदिर, अप्रैल में रखी जाएगी नींव

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबुधाबी में इसी साल अप्रैल माह में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी। मंदिर निर्माण की इस योजना को सन 2015 में पीएम मोदी के पहले दौरे के दौरान यूएई सरकार ने मंजूरी दी थी। इस मंदिर का निर्माण हिंदू संगठन स्वामीनारायण संस्थान द्वारा किया जाएगा। संस्थान के बयान में बताया गया है कि मंदिर की आधारशिला 20 अप्रैल को रखी जाएगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएपीएस स्वामीनारायण संस्थान के मौजूदा गुरु और अध्यक्ष महंत स्वामी महाराज करेंगे। अबुधाबी के वली अहद (क्राउन प्रिंस) शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नहयन ने मंदिर के निर्माण के लिये 13.5 एकड़ जमीन दी है। यूएई सरकार ने इतनी ही जमीन मंदिर परिसर में पार्किंग सुविधा के निर्माण के लिए दी है। उल्लेखनीय है कि अबुधाबी में तकरीबन 30 लाख भारतीय रहते हैं। ये वहां की आबादी का लगभग 30 प्रतिशत हिस्‍सा है। यहां की अर्थव्‍यवस्‍था में भारतीयों का महत्वपूर्ण योगदान है। 

Related Posts