बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान के फैंस को यह जानकर हैरानी हो सकती है कि लगातार शानदार फिल्में देने वाले इस स्टार को एक भी नेशनल अवॉर्ड नहीं दिया गया है। वैसे तो सलमान बॉलीवुड सुपरस्टार्स की लिस्ट में टॉप पर ही नजर आते हैं। सलमान की फिल्में भी रिलीज होने के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल जरूर करती हैं। अब तो कहा जाने लगा है कि फिल्म की सफलता के लिए सलमान का नाम होना ही काफी है। सलमान का अभिनय और एक्शन के साथ ही साथ आसान दिखने वाला डांस फैंस को खूब लुभाता है। इस तरह अनेक बेहतरीन फिल्में सिने जगत को दे चुके सलमान इस ईद के मौके पर ‘भारत’ ला रहे हैं। इससे पहले कि भारत रिलीज हो फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर ने धूम मचाई हुई है। बहरहाल सलमान को नेशनल अवार्ड क्यों नहीं मिला और वो खुद क्या चाहते हैं, इस पर सलमान खान ने एक बातचीत के दौरान कहा कि ‘मुझे नेशनल अवॉर्ड या कोई और अवॉर्ड नहीं चाहिए, मुझे सिर्फ रिवॉर्ड चाहिए। मुझे मेरा नेशनल अवॉर्ड तभी मिल जाता है जब लोग मेरी फिल्में देखने सिनेमाघरों में पहुंचते हैं। मेरे देश के लोग मेरी फिल्म देख लें बस वह मेरे लिए नेशनल अवॉर्ड है और क्या चाहिए।’ गौरतलब है कि ईद के खास मौके पर सलमान अपने फैन्स को फिल्म ‘भारत’ का तोहफा देने जा रहे हैं। फिल्म भारत 5 जून को रिलीज होगी, जिसमें सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
एंटरटेनमेंट
सलमान को अवॉर्ड नहीं सिर्फ रिवार्ड चाहिए