YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली के कोरोना मरीजों को मुफ्त में फैबीफ्लू दवा दे रहे गौतम गंभीर

दिल्ली के कोरोना मरीजों को मुफ्त में फैबीफ्लू दवा दे रहे गौतम गंभीर

नई दिल्ली । देशभर में जारी कोरोना के कहर के बीच दवा और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर इस मुश्किल घड़ी में एक बार फिर मसीहा बनकर सामने आए हैं। इस बार वह लोगों को कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली फैबीफ्लू दवाई मुफ्त करा रहे हैं। पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद गौतम गंभीर अपने संसदीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को फ्री में फैबीफ्लू दवाई मुहैया करा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने जागृति एंक्लेव स्थित अपने ऑफिस का पता और दवाई लेने का समय ट्वीट कर जानकारी दी है। दवा लेने के लिए आने वाले लोगों को अपना आधार कार्ड और डॉक्टर का लिखा पर्चा साथ लाना होगा। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के रिकॉर्ड 28,395 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 277 लोगों की मौत हो गई। साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर बढ़कर 32.82 प्रतिशत हो गई। आंकड़ों के अनुसार, जांच के नमूनों में से हर तीसरे नमूने में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दिल्ली के अस्पतालों में ''ऑक्सीजन की घोर कमी है। शहर के अस्पतालों में सघन देखरेख कक्षों में भी बेड की भारी किल्लत है और दिल्ली सरकार ने आगाह किया है कि अगर बुधवार सुबह तक स्वास्थ्य संस्थानों में मेडिकल ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंची तो अफरा सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में रात दस बजे तक अस्पतालों के आईसीयू में केवल 30 बेड बचे हैं। शहर में पिछले 6 दिन में संक्रमण से 1,100 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार से हाथ जोड़कर अपील की कि दिल्ली को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए और कहा कि कुछ अस्पतालों में कुछ घंटे में ऑक्सीजन खत्म होने वाली है। वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर बुधवार सुबह तक स्टॉक नहीं भरा गया तो शहर में हाहाकार मच जाएगा। दिल्ली में आईसीयू बेड्स भी तेजी से भर रहे हैं। 
 

Related Posts