YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

फिर माफी मांग रहे हैं विवेक ओबेरॉय

फिर माफी मांग रहे हैं विवेक ओबेरॉय

यह तो सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या राय के मामले में पहले से ही अभिनेता विवेक ओबेरॉय माफी मांगते चले आए हैं। अब एक बार फिर उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया है, जिससे कहा जा रहा है कि उन्हें अब बाकी बचे दिनों तक माफी ही मांगना पड़ेगी। दरअसल विवेक ने अपने ट्वीटर हेंडल से ऐश्वर्या राय, सलमान खान और खुद के कुछ मीम्स पोस्ट किए थे, जिसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। मामला महिला आयोग के नोटिस तक  पहुंच गया है, जिसे देखते हुए ऐश्वर्या पर किए गए ट्वीट को विवेक ओबेरॉय ने पहले तो डिलीट कर दिया और उसके बाद माफी भी मांग ली, लेकिन विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। बतला दें कि उनके मीम्स वाले ट्वीट पर काफी बवाल मचा हुआ है। विवेक ने 20 मई को ट्विटर पर ऐश्वर्या राय उनके पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ ही सलमान खान और खुद की तस्वीरों को शेयर किया था। इस कोलाज की पहली तस्वीर में ऐश्वर्या सलमान के साथ दिख रही हैं, जिसका कैप्शन था ‘ओपिनियन पोल’। दूसरी तस्वीर में ऐश और विवेक साथ-साथ नजर आए और कैप्शन लिखा ‘एग्जिट पोल’ जबकि आखिरी तस्वीर में ऐश अपने पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ नजर आईं और कैप्शन में लिखा गया ‘फाइनल रिजल्ट’। देखते ही देखते इस मीम्स में प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गईं और मामला इस तरह से बिगड़ा कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने विवेक ओबेरॉय को नोटिस थमाते हुए माफी मांगने को कह दिया। वैसे तो विवेक ने माफी भी मांग ली, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि जिन लोगों को इस मीम में शामिल किया गया है, उन्हें तो कोई आपत्ति नहीं है। बस कुछ लोग ही ऐसे हैं जो बिलावजह राजनीति करने में लगे हुए हैं। ऐसे नेता असल मुद्दों पर काम नहीं करते हैं। यहां विवेक खुद राजनीतिक बात करते देखे गए, जबकि उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में एक ‘दीदी’ हैं जो मीम करने पर लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा देती हैं। अब यही लोग विवेक ओबेरॉय को सलाखों के पीछे पहुंचाने की मांग करते देखे जा रहे हैं। यहां फिल्म पीएम मोदी को लेकर विवेक का दर्द भी छलका, जिस पर उन्होंने कहा कि विरोधी जब मेरी फिल्म को रोकने में असमर्थ रहे तो वो अब मुझे सलाखों के पीछे डालने की कोशिश कर रहे हैं।’ बहरहाल सोनम कपूर और मधुर भंडाकर जैसी अनेक फिल्मी हस्तियों ने भी विवेक के मीम पर आपत्ति जताई है, जिसके बाद कहा जाने लगा है कि अब विवेक को एक बार फिर माफी मांगते रहना पड़ेगा, क्योंकि लोग इतनी जल्दी यूं पीछा छोड़ने वाले नहीं हैं। 
 

Related Posts