
टोक्यो । दुनिया में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित होती जा रही है। जापान में बढ़ते हुए कोरोना केसों को देखते हुए प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। जापान के पीएम ने इस माह के अंत में होने वाली भारत और फिलीपींस की यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है। पीएम सुगा का फोकस जापान में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने पर है। संक्रमण के कारण 23 जुलाई से शुरू होने वाले ओलिंपिक खेलों के आयोजन पर भी संकट है। प्रांतों के गर्वनरों ने आपातकाल लगाने की मांग की है। टोक्यो में 29 अप्रैल से 9 मई तक आपातकाल लग सकता है, यहां अब तक 13 लाख से अधिक मरीज और 1,850 मौतें दर्ज हुई हैं।