
मुंबई । चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इंडियन प्रीमियर लीग में करिश्माई पारी खेलते हुए तो अक्सर आपने देखा होगा। उनके हेलिकॉप्टर शॉट का तो क्या ही कहना, लेकिन आज उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबले में वह कारनामा कर दिखाया जो पहले कभी नहीं किया था। दरअसल, मोईन अली के आउट होने के बाद मैदान पर आए महेंद्र सिंह धोनी ने 17वें ओवर की 5वीं गेंद पर चौका जड़ा। यह चौका उन्होंने सुनील नरेन की गेंद पर लगाया था, जिसके लिए उन्हें 65 गेंदों का इंतजार करना पड़ा। जी हां, यह सच है कि नरेन की गेंद पर इससे पहले वह बाउंड्री लगाने में कामयाब नहीं हुए थे। च की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल के 14वें सीजन के 15वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 220 रनों का विशाल स्कोर बना लिया। चेन्नई के लिए फाफ डुप्लेसिस ने 60 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्के की बदौलत 95 रनों की नाबाद पारी खेली।