मुंबई । कोरोना के बढ़ते कहर के बीच देश में वैक्सीनेशन को और तेज करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 1 मई से 18 साल से ज्यादा सभी लोगों को वैक्सीन लगेगी, लेकिन वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के बीच में बहुत सारे भ्रम और अफवाह हैं। भिंडी बाजार की गलियों में रात में भी दिन जैसी चहल-पहल है। अपने-अपने घरों के सामने बैठे लोग गप लड़ा रहे हैं। यहां हम कुछ लोगों से बात करने की कोशिश करते हैं, लेकिन कोई आसानी से तैयार नहीं होता। बड़ी मुश्किल से एक सज्जन बात करने के लिए राजी होते हैं, लेकिन अपना नाम नहीं बताते। कोरोना इतनी तेजी से फैल रहा है, लेकिन यहां कोई मास्क लगाए नहीं दिखता? इस सवाल के जवाब में वे कहते हैं, 'लगाते हैं, जब बाहर जाते हैं, यहां घर पर कौन मास्क लगाए। दम घुटता है।Ó क्या आपने वैक्सीन लगवा ली? जवाब मिलता है - 'हां कह रहे हैं कि 45 से ऊपर वालों को लग रही है, लेकिन हमारा नंबर तो आया नहीं। और अभी तो रोजे चल रहे हैं, अब रमजान बाद ही देखेंगे?
रीजनल वेस्ट
मुस्लिम बहुल इलाकों में वैक्सीनेशन में दिक्कत अभी तो रोजे चल रहे हैं, अब रमजान बाद ही देखेंगे; लगवाना है कि नहीं