YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 महाराष्ट्र में ऑनलाइन होंगी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, छात्रों को मिलेगी विशेष छूट

 महाराष्ट्र में ऑनलाइन होंगी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, छात्रों को मिलेगी विशेष छूट


मुंबई, । महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए  राज्य के विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं ऑनलाइन होगी. इस बात की जानकारी राज्य के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने दी है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह राज्य सरकार से परीक्षा संबंधी कार्यों को आवश्यक श्रेणी में शामिल करने के अनुरोध की योजना बना रहे हैं. सामंत ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य में कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. हमने ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर की परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि यह फैसला विश्वविद्यलयों के कुलपतियों से विमर्श के बाद लिया गया है. सामंत ने आगे कहा कि इससे पहले भी मुंबई, पुणे, नागपुर और गोंडवाना विश्वविद्यालयों की कई परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जा चुकी हैं. इन सभी विश्वविद्यालयों में करीबन 37 लाख छात्र हैं, जिन्हें उनके संबंधित संस्थानों में ही टीका लगाया जा सकता है. इस संबंध में अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. आपको बता कि महाराष्ट्र में कोरोना के चलते 10वीं की परीक्षा पहले ही रद्द की जा चुकी है. यहां 10वीं के छात्रों का मूल्यांकन इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा 12वीं की परीक्षा स्थगित की गई है. इसकी नई तारीख की घोषणा स्थिति सामान्य होने के बाद की जानी है.
 

Related Posts