YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

संकट की इस घड़ी में मनोबल गिराने वालों को मिलेगी सजा: सीएम योगी 

संकट की इस घड़ी में मनोबल गिराने वालों को मिलेगी सजा: सीएम योगी 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की  दूसरी लहर के बेहद भयावह होने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश  की जनता को अच्छी चिकित्सा सुविधा देने के साथ ही इनके हर प्रकार के कष्ट  को कम करने के प्रयास में हैं। टीम-11 के साथ प्रतिदिन कोविड के उत्तर  प्रदेश में प्रभाव पर चर्चा करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके दुष्प्रभाव को कम करने की जुगत की तलाश में हैं। उनका सभी अधिकारियों को  सख्त निर्देश है कि संकट की घड़ी में जनता का मनोबल गिराने वालों को सख्त सजा दें। इनमें दवा की कालाबाजारी करने के साथ ही ऑक्सीजन या अन्य बेहद  जरूरी उत्पाद की जमाखोरी करने वालों को भी शामिल करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एंबुलेंस सेवा का संचालन बेहतर किया है। यह सुनिश्चित किया जाए कि एम्बुलेंस सेवाएं सुचारु ढंग से काम  करें। वर्तमान चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कोविड उपचार से जुड़े  संस्थान, स्थानीय प्रशासन से समन्वय बनाकर काम करें। ऑक्सीजन या किसी  जीवनरक्षक दवा के नाम पर जनता का मनोबल गिराने वाला काम नहीं किया जाना  चाहिए। उन्होंने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी व कानपुर नगर में लगातार कोविड  बेड बढ़ाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड अस्पतालों में  बेड की उपलब्धता की अद्यतन जानकारी के साथ-साथ बेड आवंटन पारदशीर्  प्रक्रिया से किया जाए। इसके साथ आक्सीजन और रेमडेसिविर सहित जीवनरक्षक  दवाओं की सुचारू आपूर्ति पर जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राइवेट और सरकारी यानी सभी कोविड अस्पतालों के लिए एक-एक नोडल अधिकारी की भी  तैनाती करें।
 

Related Posts