YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

पक्षी के घोंसले को मास्क बनाकर पेंशन लेने पहुंचा शख्स

पक्षी के घोंसले को मास्क बनाकर पेंशन लेने पहुंचा शख्स


हैदराबाद । कोरोना महामारी फैलने के बाद से मास्क अनिवार्य कर दिया है। अधिकांश स्थानों पर मास्क सरकार द्वारा मुफ्त बांटे जा रहे हैं। इस बीच, तेलंगाना से अजब खबर आई है। यहां एक बुजुर्ग अपनी पेंशन लेने के लिए पेंशन ऑफिस आए तो उन्होंने पक्षी के घोंसले को मास्क के रूप में पहन रखा था। बुजुर्ग का कहना है कि उनके पास मास्क खरीदने के पैसे नहीं है, इसलिए यह तरीका अपनाना पड़ा है। यह मामला है तेलंगाना के महबूबनगर जिले के चिन्नमुनुगल चाड के रहने वाले मिकाला कुर्मैया का। मिकाला को अपनी पेंशन लेने के लिए मंडल कार्यालय जाना पड़ा, लेकिन मुंह पर लगाने के लिए मास्क नहीं था। पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई से बचने के लिए उन्होंने यह तरीका अपनाया। मिकाला जब सरकारी दफ्तर पहुंचे तो लोगों ने आश्चर्यभरी नजरों से देखा। कुछ ने उनके जुगाड़ की तारीफ भी की। इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि सरकार को फ्री मास्क बांटने चाहिए। साथ ही बड़ी संख्या में लोग मिकाला की तारीफ भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मिकाला से सबस सीखा जा सकता है। जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनके लिए मिकाला मिसाल हैं।
 

Related Posts