विश्व के महान फुटबॉलरों में शामिल अर्जेटीना के पूर्व कप्तान डिएगो माराडोना अपने बाएं कंधे की सर्जरी कराएंगे। 58 वर्षीय माराडोना इसके लिए मेक्सिको से ब्यूनस आयर्स पहुंचेंगे। माराडोना अभी मेक्सिको में सेकेंड डिविजन लीग की एक टीम के मुख्य कोच हैं। माराडोना के एजेंट मोर्ला ने कहा कि माराडोना के कंधे की सर्जरी पहले से ही निर्धारित थी। वर्ष 1986 विश्व कप के खिताब के विजेता माराडोना इलाज के बाद मेक्सिको लौटेंगे और कूलिकान स्थित क्लब के कोच बने रहेंगे। माराडोना के मार्गदर्शन में ही क्लब डोराडोस पिछले दो सीजन में प्रमोशन के बेहद करीब आकर रह गई थी। पिछले सप्ताह माराडोना ने कहा था कि डोराडोस से उनके दो साल तक के अपने को अनुबंध को आगे बढ़ाने तथा अपनी टीम को मजबूत करने के लिए उन्होंने अधिक बजट की मांग की है। माराडोना 1997 में फुटबॉल से संन्यास लेने के बाद से ही खेल से जुड़े हैं हालांकि स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों के कारण कई बार उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है।