YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

ए‎क्सिस बैंक से कैश विड्रॉल करना हुआ महंगा 

ए‎क्सिस बैंक से कैश विड्रॉल करना हुआ महंगा 

मुंबई । अब एक्सिस बैंक से कैश विड्राल करना महंगा पड़ेगा। एक्सिस बैंक ने अपने कई नियमों में बदलाव किए हैं जो 1 मई से लागू होने जा रहे हैं। इन नियमों में कैश निकालने, एसएमएस की सुविधा और खाते में मिनिमम बैलेंस से जुड़ी कई बातें हैं। खाते में न्यूनतम राशि न रखने पर जुर्माने का प्रावधान है जो अन्य बैंकों से ज्यादा है। एक्सिस बैंक ने खातों में रखे जाने वाले औसत मिनिमम बैलेंस में भी बढ़ोतरी कर दी है। 1 मई से ग्राहकों को अपने खाते में औसत मिनिमम मासिक बैलेंस 15,000 रुपए रखना होगा। अभी तक यह सीमा 10,000 रुपए थी। इसी प्रकार से प्राइम और लिबर्टी बचत खाते में औसत मिनिमम बैलेंस की सीमा को 15,000 रुपए से बढ़ाकर 25,000 रुपए कर दिया है। बैंक में औसत मिनिमम मासिक बैलेंस ना रखने पर प्रति 100 रुपए पर 10 रुपए का चार्ज लगता है। अभी बैंक मिनिमम मासिक बैलेंस ना रहने पर 150 रुपए से लेकर 600 रुपए तक वसूलता है। 1 मई से इस पर लगने वाला कम से कम चार्ज घटकर 50 रुपए हो जाएगा लेकिन अधिकतम चार्ज बढ़कर 800 रुपए हो जाएगा यानी मिनिमम बैलेंस ना रखने पर बैंक 50 रुपए से लेकर 800 रुपए तक चार्ज लेगा। इसमें टैक्स अतिरिक्त है। बैंक अपने बचत खाता धारकों को एक महीने में 4 ट्रांजेक्शन या 2 लाख रुपए मुफ्त निकालने की सुविधा देता है। इसके बाद कैश निकालने पर प्रति हजार 5 रुपए या अधिकतम 150 रुपए वसूलता है। अब बैंक ने फ्री ट्रांजेक्शन के बाद लगने वाले 5 रुपए के चार्ज को बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया है। हालांकि अधिकतम 150 रुपए के चार्ज को बरकरार रखा गया है। अभी एक्सिस बैंक सभी एसएमएस के लिए 5 रुपए प्रति माह का चार्ज लेता है। अब बैंक ग्राहकों से 25 पैसे प्रति एसएमएस की दर से चार्ज वसूलेगा। हालांकि, अधिकतम 25 रुपए ही लिए जा सकेंगे। यह नई दर 1 जुलाई 2021 से लागू होगी।

Related Posts