YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

समचार चैनलों पर विज्ञापन मात्रा में जनवरी-मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत की वृद्धि: बार्क

समचार चैनलों पर विज्ञापन मात्रा में जनवरी-मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत की वृद्धि: बार्क

मुंबई । रेटिंग निलंबन के बावजूद समाचार चैनलों पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की मात्रा में जनवरी-मार्च के दौरान सालाना आधार पर सर्वाधिक 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। ब्रॉडकास्ट आडिएंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने यह जानकारी दी।  बार्क ने कहा कि देश के टेलीविजन नेटवर्क पर विज्ञापनो की मात्रा जनवरी-मार्च अवधि में 45.6 करोड़ सेकेंड रही। वर्ष 2018 के बाद किसी भी तिमाही में यह मात्रा सर्वाधिक है। परिषद ने टीआरपी के लिए नकदी दिए जाने के विवाद के बाद समाचार चैनलों पर दर्शकों की संख्या के हिसाब से साप्ताहिक रेटिंग निलंबित कर दी थी। ऐसा माना जाता था कि रेटिंग एक महत्वपूर्ण पहलू है जिस पर ब्रांड टीवी नेटवर्क पर विज्ञापन देने से पहले गौर करता है। बार्क के अनुसार समाचार चैनलों के मामले में विज्ञापन मात्रा में सर्वाधिक 25 प्रतिशत का उछाल आया। उसके बाद मूवी चैनलों का स्थान रहा जिस पर 23 प्रतिशत का उछाल आया। वहीं दूसरे मनोरंजन चैनलों पर विज्ञापन मात्रा में 21 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई।
 

Related Posts