दिल्ली । भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अनधिकृत रूप से निवेश सलाहकार सेवाएं प्रदान करने के आरोप में दो संस्थाओं और तीन व्यक्तियों को प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित किया है। हाल ही में पारित किए गए दो अलग-अलग आदेश में ए टू फाइनेंशियल सर्विसेज (ए2एफएस) और इसके साझेदारों आशीष जैन और आशुतोष मिश्रा और मनी बूस्टर और इसके एकमात्र प्रोपराइटर अनुराग सिंह को प्रतिभूति बाजार में काम करने से रोक दिया गया है। उन्हें आदेशों की तिथि से तीन महीने के भीतर, उनकी अपंजीकृत निवेश सलाहकार गतिविधियों के लिए निवेशकों से एकत्र धन वापस करने का निर्देश दिया गया है।
इकॉनमी
सेबी ने प्रतिभूति बाजार से दो इकाइयों और तीन लोगों पर प्रतिबंध लगाया