
टोक्यो । आगामी टोक्यो ओलंपिक खेलों पर एक बार फिर संकट के बादल छा गये हैं। इसका कारण यह है कि कोरोना महामारी के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार ने राजधानी टोक्यो सहित पश्चिमी क्षेत्र के तीन प्रांतो में शुक्रवार को तीसरे स्तर का आपातकाल घोषित कर दिया है। प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने राजधानी टोक्यो, ओसाका, क्योटो और ह्योगो में 25 अप्रैल से 11 मई तक के लिए आपातकाल की घोषणा की है।
सुगा ने कहा कि आपातकाल जैसा कठिन कदम इसलिए उठाया गया है ताकि अप्रैल के आखिरी सप्ताह से मई के पहले सप्ताह तक ‘गोल्डन वीक' की छुट्टियों के दौरान लोगों को एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा करने से रोका जा सके। वायरस की रोकथाम के लिए यह बेहद जरुरी है। वहीं विशेषज्ञों और स्थानीय नेताओं ने अर्ध-आपातकाल उपायों को पर्याप्त नहीं बताते हुए कहा है कि संक्रमण रोकने के लिए तत्काल कड़े कदम उठाये जाने चाहिये।