नई दिल्ली । दिल्ली सरकार के राजीव गांधी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते उपलब्ध ऑक्सीजन बेड की संख्या 500 से घटाकर 350 कर दी गई है। अस्पताल में वर्तमान में मरीजों की जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पाई है। शुक्रवार दोपहर तक अस्पताल में 6 मीट्रिक टन की आपूर्ति थी। यह ऑक्सीजन पर मौजूद 350 मरीजों के लिए ही पर्याप्त है, इस वजह से अस्पताल ने ऑक्सीजन वाले बेड की संख्या में 150 बिस्तरों की कटौती की है। अस्पताल ने इस बारे में आधिकारिक सूचना नहीं दी लेकिन वहां इमरजेंसी के बाहर दिखाए जा रहे बोर्ड पर बिस्तरों की संख्या अंकित हुई तो अचानक 150 बेड की कटौती का पता चला। अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कुछ समय के लिए नए मरीजों की भर्ती भी रोकनी पड़ी थी। अब बिस्तर खाली न होने की वजह से नए मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा था। अस्पताल के बाहर पहुंचे मयूर विहार निवासी सौरभ ने बताया कि उनके पिता वहां ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती थे लेकिन अस्पताल ने उन्हें कुछ दवा देकर घर जाने के लिए कह दिया। उनका ऑक्सीजन का स्तर अभी भी 93 है। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक थोड़े कम गंभीर मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल ने ऑक्सीजन की कमी के चलते कम किए 150 ऑक्सीजन बेड