ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मौजूदा हालात में अमेरिका से वार्ता की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने कहा वर्तमान स्थिति वार्ता के लिहाज से किसी भी तरह अनुकूल नहीं हैं। रूहानी ने विवादित मुद्दों का कूटनीतिक हल निकालने का समर्थन किया है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह समय अमेरिका के साथ वार्ता के लिए मुफीद नहीं है। उन्होंने अमेरिका द्वारा लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों की चुनौती का सामना करने के लिए ईरानी नागरिकों से एकजुट होने की अपील की। बीते सप्ताह, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने भी अमेरिका से किसी तरह की बातचीत से इनकार किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से मई 2018 में अपने देश को अलग कर लिया था और उस पर फिर से प्रतिबंध लगा दिए थे। वाशिंगटन ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अंकुश व बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए नया परमाणु करार चाहता है।