YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

केकेआर के कप्तान मॉर्गन ने हार के लिए खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार बताया

केकेआर के कप्तान मॉर्गन ने हार के लिए खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार बताया

मुम्बई । कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मॉर्गन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में मिली हार पर निराशा व्यक्त की है। मॉर्गन ने हार के लिए खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि टीम अपनी लय हासिल नहीं कर पा रही है। इसी कारण टीम को असफलता का सामना करना पड़ रहा है। केकेआर के कप्तान मोर्गन ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए मैच के बाद कहा, बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया है। हमारी पूरी पारी के दौरान इरादों की कमी नजर आयी। हम खेल में काफी पीछे थे। हम विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव नहीं बना पाये। हमने करीब 40 रन कम बनाये जो अहम साबित हुए। वहीं दूसरी ओर राजस्थान टीम ने पिच का पूरा लाभ उठाकर हमें खुलकर खेलने का कोई अवसर नहीं दिया। 
मॉर्गन ने कहा, विकेट उतना अच्छा नहीं था जितना कि वानखेड़े में आम तौर पर होता है। यह अपने आप में एक चुनौती थी। जब भी हमने आक्रमण का प्रयास किया हमें विकेट खोने पड़े। हमने निचले क्रम के बल्लेबाजों पर काफी कुछ छोड़ दिया जो हमें नहीं करना चाहिए था। अब हमें अगले मुकाबले में लक्ष्य बनाकर खेलना होगा। हम चाहते हैं कि सभी खिलाफ निडर होकर अपना स्वाभाविक खेल खेलें जो इस मैच में नहीं हो पाया। मोर्गन भी अब तक इस सत्र में रन नहीं बना पाये हैं। राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में वह दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाये। कप्तान के तौर पर यह आंकड़ा और भी निराशाजनक है। 
 

Related Posts