मुंबई, । उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य में लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा की है. बताया गया है कि 18 साल से लेकर 45 साल तक की उम्र के लोगों को फ्री वैक्सीन लगेगी. 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण 1 मई से शुरू होगा. 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन देने का अभियान शुरू हो रहा है. इसके लिए 28 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. दरअसल महाराष्ट्र में कोरोना संकट के बढ़ते मामलों के बीच सकार की मंशा ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित करने की है.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में 18 से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों को फ्री में लगेगी वैक्सीन, ठाकरे सरकार का ऐलान