
मुंबई । कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने यहां आईपीएल के 19 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती नौ ओवरों में बिना किसी नुकसान के 74 रन बना लिए थे। रुतुराज गायकवाड़ 33 और फाफ डु प्लेसिस 38 रनों पर खेल रहे थे।
दोनो टीमें इस प्रकार हैं।
प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स : महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और इमरान ताहिर।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स वाशिंगटन सुंदर, डैनियल क्रिश्चियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।