YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 मुंबई में 36 फीसदी लोगों को बिना लक्षण हो चुका कोरोना

 मुंबई में 36 फीसदी लोगों को बिना लक्षण हो चुका कोरोना

मुंबई । महानगरपालिका यानी बीएमसी ने महानगर में तीसरा सीरो सर्वे करवाया है। मार्च में हुए इस सर्व में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में 36 फीसदी लोगों को कोरोना हो चुका है और उन्हें इसका पता नहीं चला। ये मरीज अब पूरी तरह ठीक हैं और उनके शरीर में एंटीबॉडी डेवलप हो चुकी है। यानी इनके शरीर ने अपने आप कोरोना से लड़की की ताकत हासिल कर ली। इससे पहले दिल्ली में भी सीरो सर्वे हो चुका है। इस रिपोर्ट के मुताबिक भी 29 फीसदी दिल्लीवासियों के शरीर में कोरोना वायरस के एंटीबॉडी मिले थे। इसका मतलब कि इन लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है और उनके शरीर ने उसके खिलाफ एंटीबॉडी विकसित कर ली है।
महाराष्ट्र में लगातार आ रहे सबसे ज्यादा केस
शनिवार को एक दिन में 3,46,786 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,66,10,481 पर पहुंच गए, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 25 लाख से अधिक हो गई है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 773 मरीजों की मौत हुई। इसके बाद दिल्ली का नंबर रहा जहां 348 मरीजों की जान गई। देश में सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और फिलहाल यह आंकड़ा 25,52,940 है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.37 प्रतिशत है। संक्रमण से उबरने वाले लोगों की दर और गिर गई है और यह 83.49 प्रतिशत है।
 

Related Posts