YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में कोरोना संकट के बीच राहत भरी खबर

 दिल्ली में कोरोना संकट के बीच राहत भरी खबर

नई दिल्ली । दिल्ली में जब कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले डरा रहे हैं, तब बड़ी संख्या में मरीजों के ठीक होने की सुकूनभरी खबर आई है। दिल्ली में बीते 5 दिन में जहां कोरोना के 1 लाख मामले सामने आए हैं, वहीं दूसरी ओर इस दौरान संक्रमण को मात देने वालों की संख्या भी लाख के पार पहुंच गई है। इस बीच संक्रमण को रोकने और संक्रमितों के इलाज के लिए सरकार ने भी प्रयास तेज कर दिए हैं। दिल्ली सरकार की ओर से रोजाना लगभग 55 हजार से अधिक लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया जा रहा है। इससे लोगों में कोरोना से लड़ने की शक्ति बढ़ रही है। 
दिल्ली में बीते पांच दिनों में कोरोना से ठीक होने वाले मामलों का औसत रोजाना 20 हजार से अधिक है। 19 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच दिल्ली में एक लाख आठ हजार 411 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। इनमें से लगभग 25 हजार मरीज गंभीर रूप से बीमार थे। कोरोना के खिलाफ कारगर हथियार टीकाकरण की मुहिम में दिल्ली वाले पीछे नहीं हैं। बीते पांच दिन में दिल्ली में 2 लाख 78 हजार 137 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है। रोजाना लगभग 55 हजार लोग कोरोना का टीका लगवा रहे हैं। दिल्ली में सरकार की ओर से 600 से अधिक टीका केंद्र बनाए गए हैं। दिल्ली में बीते पांच दिन में औसतन रोजाना कोरोना के 25 हजार मामले सामने आ रहे हैं। बीते पांच दिनों में दिल्ली में एक लाख 27 हजार 219 मामले सामने आए हैं। हालांकि, कोरोना संक्रमण से बीमार होने वालों और ठीक होने वालों के आंकड़े में ज्यादा अंतर नहीं है।
 

Related Posts