नई दिल्ली । दिल्ली में रविवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,933 नए मामले सामने आए और 350 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण भी पिछले कुछ दिनों में कई मरीजों ने जान गंवाई है।
दिल्ली में रविवार को समाप्त 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 30% से ऊपर रहा। यहाँ एक्टिव मरीजों की संख्या 94,000 के पार हो गई है जो कि अब तक की सबसे ज़्यादा है। रिकवरी रेट 89.40% है और एक्टिव मरीज़ 9.20% हैं। डेथ रेट 1.39% है और पॉजिटिविटी रेट- 30.21% है।
दिल्ली में रविवार को समाप्त 24 घंटों में 22,933 नए मामले सामने आए। अब तक कुल मामले 10,27,715 हो चुके हैं। इन 24 घंटों में 21,071 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 9,18,875 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि कोरोना से कुल 14,248 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मामले 94,592 हैं। इन 24 घंटों में 75,912 टेस्ट हुए। अब तक कुल 1,67,81,859 टेस्ट हो चुके हैं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22,933 नए मरीज मिले, 350 मरीजों की मौत